January 24, 2026

वेबसाइट लेकर लोगों के बीच हाजिर हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, ऐसे जुड़ें

पटना। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोशल मीडिया के जरिए समय-समय पर लोगों से जुड़ते रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपने यूट्यूब चैनल के बाद अपने नाम से एक वेबसाइट लेकर लोगों के बीच हाजिर हुए हैं। लोग इसे आईपीएसगुप्तेश्वरपांडे डॉट कॉम नाम से सर्च कर सकते हैं। साथ ही अपना सुझाव भी उन्हें वेबसाइट के माध्यम से भेज सकते हैं। इससे अब डीजीपी से संपर्क करना लोगों के लिए आसान होगा। यह जानकारी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी है। इसमें उन्होंने बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए लोगों को इस वेबसाइट से जुड़ने की अपील की है। इस वेबसाइट के जरिये आम लोग डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के नशामुक्त और अपराधमुक्त बिहार की मुहिम से आसानी से जुड़ सकते हैं। यहीं वेबसाइट में युवाओं को जुड़ने का भी एक प्लेटफार्म बनाया गया है।
अपने वेबसाइट में डीजीपी ने लाइव स्ट्रीमिंग का भी आप्शन दिया है। इसमें लोग उनकी प्रशासनिक गतिविधियों से जुड़ी ताजा जानकारी पा सकेंगे। वहीं वेबसाइट में डीजीपी की निजी और प्रशासनिक जानकारी भी दी गयी है। यहां बताया गया है कि बिहार सरकार के द्वारा 2015 में लिये गये शराबबंदी के फैसले के बाद किस तरह डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस कानून के पालन करने का प्रचार किया और इस मुहिम के चेहरा बने। वेबसाइट में युवाओं को जुड़ने का भी एक प्लेटफार्म है, जिसे “ज्वाईन यूथ ब्रिगेड” नाम से देखा जा सकता है। इसके जरिये युवा डीजीपी से जुड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी जानकारी देनी होगी। उन्हें यह भी आश्वस्त करना होगा कि वे किसी भी तरह के अपराध का हिस्सा नहीं हैं।

You may have missed