December 9, 2025

विभिन्न वार्डों में किया गया 1000 आर्सेनिक अल्बम-30 का वितरण

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि भागलपुर विधानसभा में उनका लक्ष्य 1 लाख परिवारों को इम्यून बूस्टर आर्सेनिकम अल्बम-30 पहुंचाने का है, जिसे वे सभी वार्डों के कार्यकर्ताओं के सहयोग से जल्द पूरा करने वाले हैं। शनिवार को भागलपुर विधानसभा के ईश्वरनगर मंडल के अंतर्गत वार्ड संख्या 40, 41, 42 एवं 43 के जरलाही, अलीगंज, कठघर, गंगटी, सैलबाग, महेशपुर, सकरुल्लाचक मुहल्ले में आर्सेनिक अल्बम-30 का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर आम जनता जागरूक हो रही है। इस आर्सेनिक अल्बम-30 के सेवन से सभी लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके और सभी का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाया जा सके, इसके लिए उनका अभियान युद्धस्तर पर जारी है। इस कार्य में अध्यक्ष शशि मोदी, उपाध्यक्ष संजय हरि, महामंत्री चंदन पांडे, मनोज हरि, घनशयाम पाल, सज्जन साह, रीता गुप्ता आदि शामिल हैं।

You may have missed