विपक्ष के नेता ओछी राजनीति के शिकार : युवा जदयू
पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने सोमवार को विपक्ष के नेताओं पर कोरोना महामारी में पीड़ितों की सेवा करने के बजाय उन्हें भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता सिर्फ और सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ओछी राजनीति का सहारा ले रहे हैं। श्री कुमार ने कहा कि विपक्ष के बयानवीर नेता ये भूल गए हैं कि जब मजदूर भाईयों को खाने की आवश्यकता थी तो किसी ने कोई मदद नहीं की, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश भर में बिहार फाउंडेशन के माध्यम से लोगों को दोनों वक्त का भोजन एवं राशन मुहैया कराया, लाखों मजदूरों के अकाउंट में 1000 रुपय भेजने का काम किए। उन्होंने प्रतिपक्ष नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका इतिहास रहा है कि वे विपदा के समय में कभी नहीं दिखते हैं तथा दिल्ली में रहकर ही बड़ी-बड़ी बाते करते नजर आते हैं।
श्री कुमार ने विपक्ष के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि वे जनता के समक्ष बस-ट्रेन के झूठे सपना दिखाना बंद कर दें। श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को हर बिहारवासी की चिंता हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नीतीश सरकार कि तरफ से बाहर फंसे प्रवासियों को घर वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। ये जानकारी युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने दी।


