विधायक ने किया स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन
फतुहा। बुधवार को मोहीउदीनपुर पंचायत के ढीवर पर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज का उद्धाटन हुआ। उद्धाटन स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने फीता काटकर किया। उद्धाटन के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते बताया कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा ही एकमात्र उपाय है। लोग शिक्षित बनकर ही सही समाज का निर्माण कर सकते हैं। लेकिन बिहार में शिक्षा के विस्तार के लिए सरकार नीति तो बनाती है लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं कर पाती। यही वजह है कि हमारा समाज आज भी जस के तस है और उसमे कोई सुधार नहीं दिख रहा है। इसके पहले स्कूल में छात्र व छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर स्कूल के प्रभारी अनीता कुमारी, सहायक शिक्षिका सुष्मिता गिरि, पंचायत के मुखिया दीलिप कुमार व रिषिकेश प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।


