विधान परिषद में उठा अटल पथ पर अंडरपास बनाने का मुद्दा, BJP MLC ने कहा- यह बन गया है ‘नट्ठा गाय’
पटना (संतोष कुमार)। बिहार विधान परिषद में मंगलवार को अटल पथ की समस्या को लेकर विधान पार्षद दिलीप कुमार जायसवाल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया। दिलीप जायसवाल ने कहा कि हाल ही में बिहार सरकार द्वारा आर ब्लॉक से दीघा सड़क का निर्माण भविष्य को ध्यान में रखते हुए एवं अत्यंत आधुनिक तरीके से किया गया है, जिसका नाम अटल पथ रखा गया है। इससे जनता को काफी लाभ हो रहा है। लेकिन इंद्रपुरी रोड नंबर 10 के सामने, महेश नगर राजधानी अपार्टमेंट के सामने तथा पुनाईचक में मैला टंकी के सामने बनाए गए रोड को नवनिर्मित सड़क से उत्तर पूर्वी फ्लैंक से नहीं जोड़ा गया है, जबकि इस क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल, दवा दुकान, बाजार, पेट्रोल पंप आदि रोजमर्रा की समस्याओं के लिए बोरिंग रोड पर निर्भर हैं। सर्विस लेन पर यातायात का अत्यंत लोड बढ़ गया है। यदि इंद्रपुरी, महेश नगर चौक में आने एवं जाने के लिए एक-एक अंडरपास बना दिया जाए तो इन इलाकों के लिए यह सड़क वरदान साबित होगा। अंडरपास का निर्माण कठिन नहीं है।


इस पर पथ निर्माण मंत्री ने जवाब में कहा कि अटल पथ परियोजना अंतर्गत पथांश 3+060 पर महेश नगर के पास एक फुट ओवर ब्रिज निमार्णाधीन है। इस प्रकार इंद्रपुरी रोड नंबर 10 से महज 700 मीटर की दूरी पर उत्तर की ओर राजीव नगर फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए पैदल यात्री सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जा सकते हैं। दक्षिण की तरफ 550 मीटर की दूरी पर महेश नगर अवस्थित है, जहां फुट ओवरब्रिज (लिफ्ट के साथ) निर्माण कराया जा रहा है। वहीं पुनाईचक मैला टंकी से बोरिंग रोड जाने के लिए पैदल यात्री 550 मीटर दक्षिण की तरफ नेहरू पथ फ्लाईओवर तथा 700 मीटर उत्तर की तरफ शिवपुरी फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जा सकते हैं। ज्ञात हो कि सभी फ्लाईओवर के संपर्क का सर्विस पथ से दी गई है। इसके अतिरिक्त परियोजना में पुनाईचक एवं श्री कृष्णापुरी के बीच एक अन्य फुट ओवरब्रिज के निर्माण की संभावना तलाश की गई है। इस हेतु भूमि की उपलब्धता के लिए पटना नगर निगम एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है। पथ के दोनों तरफ संपूर्ण लंबाई में 2 मीटर चौड़े नाला एवं 1 मीटर चौड़े का निर्माण किया गया है, जिस कारण अंडरपास का निर्माण संभव नहीं है। हालांकि मंत्री नितिन नवीन ने शिकायत मिलने वाले जगह पर तकनीकी जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं भाजपा विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने भी इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं उसी मोहल्ले से तालुकात रखता हूं। उन्होंने स्थानीय लोगों को ध्यान में रखते हुए अंडरपास बनाने के लिए इस पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने एक उदाहरण पेश करते हुए कहा कि यह अटल पर ‘नट्ठा गाय’ जैसा हो गया है उन्होंने कहा कि हमारे समाज में ‘नट्ठा गाय’ का मतलब होता है कि सिर्फ दिखाने के लिए एक दर्जन गाय रखते हैं लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता है। यही हाल अटल पथ का है। बिहार सरकार ने इस सड़क को आर ब्लॉक से दीघा तक तो जोड़ दिया, लेकिन आसपास के लोग ही उक्त सड़क का इस्तेमाल करने से वंचित हैं।

