December 11, 2025

विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन में बोले जदयू नेता- परिवारवाद की जगह सीएम नीतीश ने जनता को परिवार माना

पटना। जनता दल (यूनाईटेड) के सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने डिहरी, नवीनगर, कुटुंबा एवं औरंगाबाद में वर्चुअल सम्मेलनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजवादी आंदोलन के गर्भ से उपजा एकमात्र नेता बताया, जिसने जीवन पर्यंत डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों के अनुरूप जीवन जिया। परिवारवाद की जगह उन्होंने जनता को परिवार माना और जो भी फैसले लिए वह जन-कल्याण की दृष्टि से बेहद अहम रहे हैं।
श्री हरिवंश ने बिजली के क्षेत्र में उत्पादन, संचरण एवं वितरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का श्रेय वर्तमान सरकार को देते हुए कहा कि आज गांव, शहर और कस्बे-टोले जगमगा रहे हैं। निर्बाध गति से बिजली सबको मिल रही है। वहीं सड़क, पुल-पुलियों ने यातायात को बेहतर ही नहीं बनाया, इस क्षेत्र में इसे हम शानदार उपलब्धि मान सकते हैं। श्री हरिवंश ने शिक्षा, कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं पंचायती व्यवस्था में महिलाओं के लिए पचास फीसदी आरक्षण जैसे निर्णयों की भी विस्तार से चर्चा की।


वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के 15 वर्ष सड़क एवं बिजली समेत आधारभूत संरचना की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं, वहीं तीन कृषि रोडमैप के माध्यम से किसानों की जिंदगी में खुशहाली लाने का काम हुआ। आज बिहार में हर खेत को पानी एवं राज्य के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे में करने पर काम हो रहा है। जबकि 6 घंटे में यह यात्रा पूरी करने का लक्ष्य राज्य के मुख्यमंत्री ने पूर्व में दिया था, जिसे हम हासिल कर चुके हैं। वहीं समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने लालू-राबड़ी शासन के 15 वर्षों से वर्तमान शासन की तुलना करते हुए कहा कि जनता को हमारे नेता पर गर्व है।

You may have missed