September 18, 2025

विदेश से दो युवकों के घर पहुंचने पर मचा हड़कंप, एक को भेजा गया पीएमसीएच

मसौढी। विदेश से बीते दिनों मसौढ़ी अपना घर लौटे दो युवकों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की आशंका से शनिवार को हड़कंप मच गया। इधर पीएचसी की एक टीम मौके पर पहुंची और उनमें से एक को एंबुलेंस से पीएमसीएच भेजा गया। हालांकि बिना जांच के ही कुछ दवाएं देकर उसे पीएमसीएच से वापस मसौढी भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना के कराय गांव के हनीफ साई का पुत्र सरफराज (20) बीते दिनों सउदी अरब से लौटा है। शनिवार को इसकी जानकारी होने पर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामानुजम ने तत्काल एक मेडिकल टीम एक एंबुलेंस के साथ कराय भेजा और कोरोना के संदेहास्पद मरीज होने की आशंका में उसे पीएमसीएच जांच के लिए भेजा गया। इसी बीच काश्मीरगंज के दिवंगत जमीर के पुत्र मो. अजीम के बीते दिनों दुबई से लौट आने की सूचना पर पीएचसी की एक टीम उसके घर पर पहुंची। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि पूछताछ में मो. अजीम ने बताया कि वह करीब दो सप्ताह पूर्व दुबई से अपना घर लौटा है और वह पूर्णत: स्वस्थ है। उसने यह भी बताया कि दुबई से मुबंई आने पर एयरपोर्ट पर ही उसकी जांच की गई थी। लेकिन वायरस के निगेटिव होने के कारण उसे छोड दिया गया था। फिलहाल मो. अजीम अपने घर पर ही था।

You may have missed