December 8, 2025

विक्रमशिला सेतु पर कार में लगी आग, बाल-बाल बचा कार सवार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के विक्रमशिला सेतु पर शुक्रवार को एक कार में तकनीकी कारणों से अचानक आग लग गई। अच्छी बात यह रही कि कार में बैठा व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकाल आया। इस दौरान पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने जलती कार को देख ब्रेक मारा तो पीछे से आ रही ट्रक ने उस मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया। जिसमें एक बच्ची घायल हो गयी। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। विक्रमशिला सेतु पर महा जाम लगा हुआ है। यह घटना विक्रमशिला महासेतु के पाया नंबर 68 के पास का है। दमकल की 2 गाड़ियां आधे घंटे विलंब से पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी डॉ. अजीत कुमार सोनू ने बताया कि तकनीकी कारणों से कार में आग लगी। लेकिन कार चालक की सूझबूझ से जान बची।

You may have missed