विकलांग अधिकार मंच दिव्यांगजनों को लगातार पहुंचा रही मदद

फुलवारी शरीफ। विकलांग अधिकार मंच द्वारा लगातार दिव्यांगजनों को राहत पहुंचाने का कार्य जारी है। मंच द्वारा अनीसाबाद, चितकोहरा के क्षेत्रों एवं भेलवारा, सैदानीचक, भोगीपुर में दिव्यांगजनों को किरण आटो मोबाइल के निदेशक नितिन कुमार के सहयोग से राहत सामग्री पहुंचाई गई। मंच के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि मंच द्वारा लॉक डाउन के शुरूआत से ही लगातार हर जिलों व प्रखंडों में राहत पहुंचाने का काम मंच के सदस्यो व कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंच की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी खुद हाथों से सिलाई कर मास्क तैयार कर रही है और दिव्यांगजनों के बीच वितरण कर रही हैं, साथ हीं दिव्यांगजनो को सेनिटाइजर के उपयोग हेतु भी जानकारी दी जा रही है। इस कार्य में मंच के सहयोगी संस्कार सरस्वती के ममता सिन्हा, चन्दन कुमार सिंह, डॉ. नीरज कुमार आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। जब तक लॉकडाउन जैसी स्थिति रहती है तब तक मंच अपने साथियों को भूखे नहीं रहने देगा। इस अभियान में मंच के सभी जिलों व प्रखंडों के प्रभारी अपने क्षेत्रों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं ताकि किसी को दिक्कत ना हो।
