वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल, अभिभावक बोले- भई वाह
पटना। कुम्हरार स्थित लिटिल चैंप्स स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पथ निर्माण विभाग मंत्री नंद किशोर यादव, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) दामोदर प्रसाद तथा स्कूल के निदेशक चंद्र शेखर प्रसाद ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत बच्चों के द्वारा गणेश वंदना की नृत्य प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अपने मनमोहक प्रस्तुति से वहां मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया। अपने बच्चों को मंच पर बेहतरीन प्रस्तुति देख अभिभावकों के भी चेहरे खिल उठे। स्कूल के बच्चों द्वारा मोटू-पतलू, राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, होली गीत के साथ ही महिला सशक्तिकरण और समाज में फैल रहे मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे देख अभिभावक वाह-वाह कहने से खुद को नहीं रोक पाए। कार्यक्रम में पूर्व महापौर रूप नारायण मेहता, संतोष मेहता, अवध मौर्य, नीरज कुमार, धनंजय मेहता, पार्षद किरण मेहता वक्ता के रूप में शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम में आर्यन, दिव्या, अंकिता, साक्षी, अविका, भार्गवी सहित कई बच्चों की प्रस्तुति को सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका संध्या, ऋतु, स्नेहा, अंजलि, नेहा, सुप्रिया, पूजा, दिवा व तृप्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

