वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति सचिव के चुनाव को लेकर आहूत आमसभा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी से मची भगदड़

मौके पहुंचे बीडीओ ने कराया चुनाव, दूसरे पक्ष ने लगाया मनमानी का आरोप
संवाद सहयोगी, मसौढी। प्रंखंड की लखनौर बेदौली पंचायत के पेटीबीगहा स्थित वार्ड-7 में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति सचिव के निर्वाचन को लेकर सोमवार को आहूत आम सभा में दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई। इससे वहां भगदड मच गयी। बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ ने सचिव का चुनाव कराया। इधर दूसरे पक्ष ने मनमानी का आरोप लगा फिर से चुनाव कराने की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पेटीबीगहा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में वार्ड-7 के वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर आमसभा आहूत की गई थी। इसके लिए दो प्रत्याशी राजकिशोर कुमार व अजय बिंद थे। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर दूसरे वार्ड-4 के ग्रामीणों को आमसभा में बुलाने का आरोप लगा हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे उनके बीच विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच ईंट चलने लगा व पत्थरबाजी होने लगी, जिससे वहां भगदड़ मच गयी और बहुतों लोग भाग निकले। इधर सूचन पाकर मौके पर बीडीओ पंकज कुमार पहुंचे और चुनाव कराया। हालांकि एक पक्ष अपने समर्थक के चले जाने की बात कह चुनाव स्थगित करने की मांग किया। चुनाव में अजय बिंद सचिव निर्वाचित घोषित किए गए। इस बीच दूसरे पक्ष के उमेश सिंह, महेश सिंह, शिवनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह, शिवपूजन सिंह, धनिक सिंह समेत अन्य ने हंगामे के कारण अपने समर्थकों के चले जाने व चुनाव स्थगित करने की मांग को नकार देने का आरोप लगा फिर से चुनाव कराने की मांग की है। उधर बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव कराने के पूर्व दूसे पक्ष को अपने समर्थकों को बुलाने के लिए आधे घंटे का वक्त दिया गया था। लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और अंतत: चुनाव कराया गया जिसमें अजय बिंद सचिव चुने गए। मालुम हो कि पूर्व में हंगामे के कारण ही तीन बार चुनाव स्थगित हो चुका था।
