December 8, 2025

वामपंथी दलों के आह्वान पर महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर सत्याग्रह

पटना। वामपंथी दलों, सीपीआईएम, सीपीआई, भाकपा माले के आह्वान पर महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर राज्यभर में देश के संविधान, जनतांत्रिक अधिकारों और नागरिकता के अधिकार पर सीएए, एनआरसी जैसे काले कानूनों द्वारा हमलों के खिलाफ लगातार संघर्ष चलाने का संकल्प व्यक्त किया गया। पटना में गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के सामने सत्याग्रह कार्यक्रम में सीपीआईएम के राज्य सचिव कामरेड अवधेश कुमार, केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्र, सचिव मंडल सदस्य गणेश शंकर सिंह, राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी, एडवा की सुनीता सिन्हा, राज्य कमिटी सदस्य भोला दिवाकर, देवेंद्र चौरसिया, मंजुल दास, सांस्कृतिक मोर्चा के अशोक मिश्र के अलावा भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, धीरेन्द्र झा, सीपीआई के सचिव मंडल सदस्य विजय मिश्र, रामलाला, रालोसपा के जितेंद्र नाथ सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे। वक्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एनआरसी के संबंध में अपनाई गई नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने आरएसएस के सामने समर्पण कर दिया है। उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि अगर थोड़ी भी शर्म है तो केरल सहित अन्य राज्य के तरह बिहार विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाकर सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें एवं एनपीआर को लागू करने की सूचना को वापस ले।

You may have missed