December 8, 2025

वर्चुअल बैठक में “बिहार में कोविड-19 की स्थिति एवं बचाव” में अर्जित ने दी सलाह

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार अश्विनी चौबे द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक “बिहार में कोविड-19 की स्थिति एवं बचाव” में भाग लेकर अपनी सलाह दी। वर्चुअल बैठक में अर्जित ने कहा कि जिस प्रकार बिहार में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है, यह अत्यंत आवश्यक हो गया है कि सजगता के साथ बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग कोरोना टेस्टिंग को अधिक से अधिक करें एवं इसके लिए पीपीपी मोड पर निजी कंपनियों के साथ भी एग्रीमेंट करें। इसके साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सा के लिए सरकारी व्यवस्था के अलावा निजी अस्पतालों को भी संपूर्ण बिहार में कोविड-19 मरीजों का इलाज करने का आदेश दें। उन्होंने कहा कि केवल कुछ बेड एलाट करने से संक्रमण बढ़ सकता है, इसलिए संपूर्ण अस्पताल को डेडिकेटेड अस्पताल में परिणत करना लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी पूर्व में बात करके निजी अस्पतालों एवं निजी चिकित्सकों के माध्यम से कराने का आग्रह किया था। उन्होंने भारत के विशिष्ट अस्पतालों के डॉक्टरों से भी वालंटियर सर्विस प्रदान करवाने की पहल के लिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया।

You may have missed