लोहा फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर के सर में घूंसा सरिया, परिजनों ने लगाया फैक्ट्री वालों पर लापरवाही का आरोप

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ की ईसापुर में रहने वाले एक गरीब परिवार के 25 वर्षीय युवक की मौत लोहा फैक्ट्री में काम के दौरान सरिया घुस जाने से हो गई। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद फैक्ट्री वाले ने इलाज में कोताही बरती और कई घंटे तक उसे तड़पता छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, मृतक मजदूर की मां और अन्य परिजनों ने लोगों को बताया है कि काम के दौरान जब सोहन के सर में सरिया घूंस गया तो उसे इलाज कराने और परिजनों को खबर करने के बजाए रात भर फैक्टरी के बाहर फेंक दिया गया। इसके बारे में जब परिजनों को खबर हुई तब लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे और गंभीर अवस्था में उसे निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टर ने सर में घूंसा सरिया तो निकाल दिया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
मजदूर युवक सोहन की मौत के बाद मां मुन्नी देवी पिता मुन्ना सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल होने लगा। वहीं लाश लेकर परिजन जब ईसापुर में किराए के मकान में पहुंचे तब घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग जमा होकर आक्रोश व्यक्त करते हुए लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच हो हंगामे की आशंका देख स्थानीय पुलिस बल पहुंच गया और मामला बढ़ता देख फैक्टरी वालों ने समझौता कराकर मामला दर्ज नहीं होने दिया। मृतक की मां मुन्नी देवी फुलवारी में एक निजी हॉस्पिटल में दाईं का काम करती है, वहीं पिता भी मजदूरी करते हैं। गरीब परिवार ने दबाव में आकर समझौता कर लिया। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया है बल्कि उसे मुआवजा दिलाया गया है।

About Post Author

You may have missed