December 10, 2025

लॉ एंड आर्डर समेत अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर कल धरना देगी जाप

पटना। भागलपुर में बार काउंसिल आॅफ बिहार के उपाध्यक्ष रह चुके क्रिमिनल लॉयर कामेश्वर पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस पर जाप पार्टी ने आक्रोश व्यक्त किया है। जन अधिकार पार्टी लो के युवा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने कहा कि बिहार में अपराधी राज हावी है। बिहार में प्रशासन को अपराधी चला रहे हैं, सरकार अपराधियों के आगे सरेंडर कर चुकी है। रजनीश ने कहा कि अगर बिहार की कानून व्यवस्था नहीं सुधर रही है तो फिर नीतीश कुमार सीएम पद से त्याग पत्र क्यों नहीं दे देते? मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो उन्हें अपना इस्तीफा तुरंत दे देना चाहिए। रजनीश ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग, बिहार में बढ़ते अपराध और दारोगा बहाली की गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर जाप पार्टी 7 मार्च को पूरे बिहार के जिला मुख्यालय पर धरना देगी।

You may have missed