September 18, 2025

लॉक डाउन में दूस्साहस : गैस एजेंसी के कर्मचारी को मारी गोली, 50 हजार लूटा

सुपौल। बिहार के सुपौल में अपराधियों ने लॉक डाउन के बीच राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी गांव के पास गोली मारकर गैस एजेंसी के कर्मचारी से 50 हजार रुपए लूट लिए। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने धर्मपट्टी चौक के पास सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सड़क खाली करने के लिए समझाया। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारी मनोज कुमार शर्मा ग्राहकों को गैस की आपूर्ति करने के बाद पिकअप वैन से लौट रहे थे। वे जैसे ही वैन लेकर धर्मपट्टी गांव के पास पहुंचे, वहां एनएच 57 पर पहले से घात लगाये दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया और पैसे लूटने की कोशिश करने लगे तो मनोज ने अपराधियों का पूरजोर विरोध किया। इसके बाद एक अपराधी ने मनोज को गोली मार दी और दूसरे अपराधी ने रुपए से भरा थैला छीन कर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मनोज को घायल अवस्था में इलाज के लिए राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

You may have missed