September 17, 2025

लॉक डाउन को और प्रभावी बनाने सड़कों पर उतरी मुंगेर पुलिस, एसपी लिपि सिंह ने की समीक्षा

मुंगेर। लॉक डाउन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुंगेर पुलिस सड़कों पर उतरी। एसपी लिपि सिंह ने कोतवाली, कासिम बाजार, पूरब सराय, बासुदेवपुर, मुफस्सिल, जमालपुर, ईस्ट कॉलोनी, सफिया सराय, नया रामनगर थाना क्षेत्रों का दौरा किया तथा पुलिस बंदोबस्ती की समीक्षा की। उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की। नए नियमों के आलोक में बिना पास के किसी भी वाहन के चलने पर रोक लगाए जाने के बाद पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग भी चलाया और सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। मुंगेर जिला क्षेत्र में 546 वाहनों की जांच की गई। 100 वाहनों पर जुर्माना किया गया जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पास धारक गाड़ियों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने एक लाख रुपए जुर्माना भी वसूला। हर गाड़ी को चेकप्वाइंट पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं। माइकिंग के जरिए भी नए आदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया तथा लोगों को ट्रैफिक नियमों तथा लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष के अलावा गश्ती गाड़ियां सड़कों पर घूमती दिखी।

You may have missed