लॉक डाउन के उल्लघंन के आरोप में दवा दुकान के दो कर्मियों की पिटाई, विरोध में दो घंटे तक बंद रही दवा दुकानें

मसौढ़ी। स्थानीय अस्पताल रोड में ग्राहकों की शारीरिक दूरी न होने और लॉक डाउन का उल्लंघन होने का आरोप लगा मंगलवार को पुलिस ने एक दवा दुकान के दो कर्मियों की पिटाई कर दी और दुकान मालिक समेत दो कर्मियों को हिरासत में लेकर थाना चली गई। इसके विरोध में सभी दवा दुकानें बंद हो गई। इधर इसकी जानकारी जैसे ही थाना पुलिस को हुई, पुलिस ने दुकान मालिक व दोनों कर्मियों को छोड़ दिया। इसके बाद ही सभी दवा दुकानें खुलीं। इस दौरान करीब दो घंटे तक सभी दवा दुकानें बंद रही।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रोज की भांति अस्पताल रोड स्थित सभी दवा दुकानें खुली हुई थी। इसी दौरान वहां स्थित प्रभात मेडिकल हॉल की दवा दुकान पर कुछ लोग दवा लेने पहुंचे थे। इसी बीच वहां एसडीपीओ सोनू कुमार राय पहुंचे और दवा दुकान पर ग्राहकों द्वारा शारीरिक दूरी न बनाए रखने का आरोप लगा उनके एक सिपाही ने दवा दुकान के दो कर्मियों को पीट दिया। साथ ही दोनों कर्मियों समेत दुकान मालिक प्रवीण कुमार को थाना लेकर चले गए। इसके कारण वहां हंगामा हो गया और विरोध स्वरूप सभी दवा दुकानें बंद हो गई। इधर जैसे ही पुलिस को दवा दुकानें बंद होने की सूचना मिली उसके हाथ-पांव फूल गए। तत्काल प्रवीण कुमार समेत दोनों कर्मियों को छोड दिया गया। इसके बाद ही दवा दुकानें खुलीं।

About Post Author

You may have missed