December 9, 2025

लॉकडाउन : मजदूरों के पलायन पर केंद्र सख्त, राज्यों सरकारों को सीमाएं सील करने का निर्देश

CENTRAL DESK : वैश्विक महामारी को लेकर भारत में जारी लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन का आज चौथा दिन है। वहीं इस दौरान दिल्ली से सरकार को चिंता में डालने वाली तस्वीर भी सामने आयी है। बड़ी संख्या में मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव-घर जाने को मजबूर हैं। इन मजदूरों में यूपी और बिहार के मजदूर शामिल हैं। ये लोग लॉकडाउन का बिना परवाह किए पैदल ही अपने गांव लौटने को व्याकुल हैं। सबसे ज्यादा चिंता में डालने वाली वह तस्वीर शनिवार को सामने आयी जब हजारों की संख्या में मजदूर दिल्ली के आनंद विहार में एकजुट हो गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ना ही यहां लॉकडाउन का पालन होते दिखा और न ही सोशल डिस्टेंस का। लेकिन जिस तरह से यहां सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ी उससे बिहार एवं यूपी लोग दहशत में आ गए हैं। लोग फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से सरकार से इन मजदूरों को बिहार-यूपी में न आने देने का आग्रह करते नजर आए, उन्हें राज्य के बाहर रखने का सलाह भी देते दिखें, उनका कहना था कि अगर इन मजदूरों में एक भी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो इस महामारी को फैलने से कोई नहीं रोक सकता है। जिसे संभालना सरकार के लिए आसान नहीं होगा।
ऐसी घातक परिस्थिति में राहत वाली खबर है कि केंद्र की ओर से सभी राज्यों सरकारों को सीमाएं सील करने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि दूसरे शहरों में लोगों की आवाजाही न हो। केंद्र सरकार ने कहा है कि जो लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक जगह से दूसरी जगह गए हैं, उन्हें कम से कम 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए। यह निर्देश सभी राज्य सरकारों को जारी कर दिया गया है। उनके लिए खानपान की व्यवस्था भी की जाए और उनके वहां रहने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएं। लेकिन इस बीच देखा गया है कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं। केंद्र की ओर से सभी राज्यों सरकारों को सीमाएं सील करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सभी राज्यों को इस बात का भी निर्देश दिया गया है कि मजदूरों को उनकी मेहनत का पैसा समय से मिलता रहे और इसमें कोई कटौती नहीं होने पाए। किसी भी मजदूर से इस समय घर का किराया न मांगा जाए। जो लोग छात्रों और मजदूरों से कमरा या घर खाली करने के लिए कहते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

You may have missed