September 17, 2025

लॉकडाउन के बीच ईसीआर संरक्षा एवं परिचालन से संबंधित कार्यों को कर रहा पूरा

हाजीपुर। लॉकडाउन के कारण पैसेंजर ट्रेनों का दबाव नहीं होने के कारण पूरे दानापुर मंडल में संरक्षा से संबंधित कार्य युद्धस्तर पर पूरे किये जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडलों में भी ऐसे कार्य जारी हैं। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में लॉकडाउन अवधि के दौरान रेलवे ट्रैक, पुल-पुलियों का रख-रखाव सहित संरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं। दानापुर मंडल में लगभग 27 ट्रैक किलोमीटर रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया है। कुल 217 किलोमीटर रेलवे ट्रैक की यूएसएफडी टेस्टिंग का कार्य पूरा किया गया। इसके अलावा 140 वेल्डिंग, 17 समपार फाटकों का ओवरहॉलिंग कार्य सहित संरक्षा से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
पटना जंक्शन होत हुए झाझा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलखंड में ट्रेनों की गतिसीमा 130 किलोमीटर प्रतिघंटा करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पिछले दिनों आरडीएसओ/लखनऊ की विशेषज्ञ टीम द्वारा इस रेलखंड के बीच कंफरमेट्री ओसिलोग्राफी काररन (सीओएसआर) से सफल परीक्षण कर लिया गया है। आवश्यक इंजीनियरिंग एवं संरक्षा कार्य के पश्चात के पूरा होने के बाद ट्रेनों की गति सीमा में वृद्धि की जानी है। लॉकडाउन अवधि में ट्रेनों के दबाव नहीं होने से आसानी से इन सभी कार्यों को पूरा किया जा रहा है। भविष्य में ट्रेन परिचालन के प्रारंभ होने के बाद झाझा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलखंड में रेलक्षमता में तो वृद्धि होगी ही, साथ ही यात्रा में पहले से अपेक्षाकृत कम समय लगेंगे, जिससे यात्रियों को काफी सहुलियत होगी।

You may have missed