लॉकडाउन के दौरान समस्तीपुर मंडल में आधारभूत संरचना और संरक्षा से जुड़े कई कार्यां का हुआ निष्पादन
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान आधारभूत संरचना, यात्री सुविधा, संरक्षा आदि से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन किया गया। समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेलखंड (107 रूट किलोमीटर) का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया तथा 29 मई से इस रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है। सिकटा में पैदल उपरी पथ (एफ.ओ.बी.) का निर्माण कार्य भी इस अवधि में पूरा किया गया। नरकटियागंज और बाल्मिकीनगर रोड रेलखंड के बीच तीन रेल पुल (संख्या 317, 325 एवं 346) के गर्डर लॉंचिंग का कार्य पूरा हो गया है और इसके बाद डायवर्सन कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी तरह सहरसा और पूर्णिया कोर्ट रेलखंड की बीच समपार संख्या 97 एवं 98 पर निर्माणाधीन सड़क अंतर्गामी पुल (एल.एच.एस.) का निर्माण कार्य जारी रखते हुए बॉक्स इंर्जसन कार्य पूरा कर लिया गया तथा पहुंच पथ का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी तरह सगौली-रमगढ़वा रेलखंड के बीच किमी 24/4-5 पर एलएचएस पुल पर कार्य करते हुए इसके रिलिविंग गर्डर का कार्य पूर्ण कर लिया गया। रक्सौल स्टेशन पर वाशिंग पीट का कार्य पूरा कर लिया गया तथा नरकटियागंज स्टेशन पर रनिंग रूम का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। इसके साथ ही लॉकडाउन अवधि में समस्तीपुर मंडल में यात्री सुविधा, विविध निर्माण कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण लंबित कार्यों का निष्पादन भी किया गया।


