September 18, 2025

लॉकडाउन का 7वां दिन : बिहार में मिला कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 16

file photo

पटना। देशव्यापी लॉकडाउन का मंगलवार को 7वां दिन है। इस बीच बिहार में एक और कोरोना के एक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो चुकी है। उक्त कोरोना पॉजिटिव मरीज गोपालगंज का रहने वाला है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए राहत की बात यह है कि दुबई से घर आने के बाद से उक्त युवक अपने घर के अलग कमरे में रह रहा था। चिकित्सक की टीम उसकी प्रतिदिन जांच कर रही थी। बीच में एक दिन चौकीदार की देखरेख में पीएचसी थावे ले जाया गया था। रविवार को सदर अस्पताल में विशेष किट से जांच में कोरोना वायरस के सिम्टम्स मिलने पर सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया। जहां उक्त युवक की रिपोर्ट पाजिÞटिव मिला। बता दें सोमवार को बिहार में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी।
मंगलवार की सुबह आरएमआरआइ में शुरू हुई कोरोना सैंपल्स की जांच में 44 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 43 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। बताया जाता है कि गोपालगंज के थावे के बेदूटोला क्षेत्र का रहनेवाला 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसका सैंपल गोपालगंज से ही आरएमआरआई भेजा गया था। कोरोना संक्रमित पाए गए युवक की जांच रिपोर्ट आने के बाद गोपालगंज से पटना भेजा गया है। वह दुबई से बिहार आया था। इस मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके को आइसोलेट कर दिया गया है और उसके परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन में रखा गया है। युवक के परिजन सहित अगल-बगल के 20 लोगों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं बेदूटोला गांव के तीन किलोमीटर के दायरे को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है। इस बाबत अध्यादेश जारी कर दिया गया है। इस परिधि में जगमलवा, विदेशी टोला, सेमरा, मुकेरी टोला व एकडेरवा पंचायत में प्रवेश पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही होगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार में मिले कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत पूर्व में हो चुकी है और दो पॉजिटिव मरीजों की फिर से की गई जांच में वो कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया है।

You may have missed