January 17, 2026

लालू के समधी चंद्रिका राय जाएंगे जदयू में, दावा- कई और विधायक हैं जदयू के संपर्क में

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के समधी और विधायक तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय लोकसभा चुनाव के बाद बेटी ऐश्वर्या के साथ ससुराल में हो रहे अन्याय को लेकर लंबे समय से राजद से नाराज चल रहे हैं। चंद्रिका यादव ने जदयू में जाने का फैसला कर लिया है। उनका दावा है कि राजद के कई और विधायक जदयू के संपर्क में हैं। अगली बार फिर सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की सरकार बनेगी। राय से पहले राजद के तीन अन्य विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, प्रेमा चौधरी और डॉ. फराज फातमी जदयू में शामिल होने के संकेत दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजद में अनुशासन नहीं है। दल विरोधी आचरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। लोकसभा चुनाव में दल के अधिकृत उम्मीदवार का विरोध करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की गई। उनका इशारा पूर्व मंत्री तेज प्रताप की ओर था, जिन्होंने शिवहर और जहानाबाद के राजद उम्मीदवारों का खुलकर विरोध किया। बता दें लोकसभा चुनाव में चंद्रिका राय खुद सारण से उम्मीदवार थे। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें चंद्रिका राय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी हैं। उनकी पुत्री ऐश्वर्या और लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप की शादी हुई थी। फिलहाल दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है। गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंद्रिका राय ने कहा कि जदयू में जाने वाले कई राजद विधायक उनके संपर्क में हैं। क्या उनकी पुत्री ऐश्वर्या राय भी चुनाव लड़ेंगी, इस सवाल पर चंद्रिका राय ने कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं पता। वह इसके बारे में खुद ही फैसला कर सकती हैं।
बता दें लालू यादव-चंद्रिका राय के परिवारों के बीच तेजप्रताप यादव व उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर काफी खटास है। शादी के छह माह बाद ही तेज प्रताप ने तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया था। ऐश्वर्या राय अभी अपने पिता के घर पर रह रही हैं। पिछले दिनों राबड़ी आवास में जबर्दस्त विवाद हुआ था। तब ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजद के सदस्यता अभियान से भी चंद्रिका राय ने खुद को किनारा कर लिया था। दरअसल विधायक के नाते 1200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य था। साथ ही राजद ने लोकसभा और विधानसभा के पराजित उम्मीदवारों को भी 1200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था। लेकिन, उन्होंने इससे खुद को किनारा कर लिया था। इसके बाद ऐश्वर्या राय के साथ राबड़ी के हुए विवाद ने सारी उम्मीदों को तोड़ कर रख दिया। इसके बाद से चर्चा तेज हो गई थी कि जल्द ही चंद्रिका राय राजद का दामन छोड़ जदयू में शामिल हो सकते हैं।

You may have missed