December 5, 2025

लालू की रसोई पर भाजपा प्रवक्ता ने ली चुटकी, कहा- रेस्त्रां में हर बार खाने जाऊंगा

पटना। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने तेजप्रताप यादव द्वारा लालू की रसोई के नाम से रेस्टोरेंट की मेगा लॉन्चिंग कर उसकी फ्रेंचाइजी देशभर में खोलने के प्लान का स्वागत किया है। निखिल ने कहा कि तेजप्रताप जब भी अपना फूड आंत्रप्रेन्योरशिप वेन्चर लांच करेंगे तो वे दुगुना कीमत देकर उनके रेस्त्रां में हर बार खाने जाऊंगा। तेजप्रताप एक ईश्वर भक्त, अध्यात्मिक और संघर्षशील व्यक्ति है। तेज अपने कुछ दुर्गुणों एवं गलतियों को सुधार ले तो तेजस्वी यादव से ज्यादा बेहतर तरीके से राजद का नेतृत्व संभाल सकते हैं। तेजप्रताप को उनके नये वेन्चर की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।
निखिल ने कहा कि तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी के मुकाबले कई मौके पर ज्यादा तेज और काबिल नजर आते हैं। अपने समाज की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ तेजप्रताप के अपराध और कुछ गलत संसर्गों को छोड़ दे तो तेजप्रताप में लालू जी का तेवर-कलेवर दिखाई देता है। बिहार में संकट के वक्त या जब भी जनता की जरूरत होती है तो तेजस्वी हमेशा देश- विदेश की सैर कर रहे होते हैं या बिहार से बाहर आराम फरमा रहे होते हैं। लेकिन तेजप्रताप कुछ न कुछ नया सोचते-करते रहते हैं।

You may have missed