September 17, 2025

लायंस क्लब आफ पटना ग्रांड ने जरूरतमंदों में बांटी राशन सामग्री

खगौल। लायंस क्लब आफ पटना ग्रांड के द्वारा बैंक आॅफ बड़ौदा के सहयोग से बुधवार को बड़ी बदलपुरा, खगौल स्थित सामुदायिक भवन एवं कुष्ठ आश्रम में 150 परिवारों के लिए करीब एक सप्ताह हेतु सूखा राशन का पैकेट उपलब्ध कराया गया। हर पैकेट में पर्याप्त मात्रा में चावल, दाल, आटा, तेल, नमक इत्यादि दिया गया। लायंस क्लब आॅफ पटना के अध्यक्ष लायन ई. रामजी सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से जो लॉक डाउन हुआ है, उसकी वजह से गरीब वर्ग सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। सचिव लायन रजनीश कुमार ने जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसे जरूरतमंदों को सहायता करने का निश्चय दुहराया, साथ ही ये भी जानकारी दी कि पूरी दुनिया मे तकरीबन 14 लाख क्लब के सदस्य कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी सक्रिय भूमिका दिखा रहे हैं। बैंक आॅफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल हेड सौरभ चन्द्र और वाल्मी शाखा के प्रबंधक संतोष कुमार ने बैंक के द्वारा किये जा रहे सहायता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस राशन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार एवं पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के सभी नियमों का पूर्णतया पालन किया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष लायन रमण कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुनील वर्मा, लायन युगल किशोर सिंह, लायन कुमारी पूनम, लायन मनोज कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

You may have missed