लापरवाही : किसानों के लिए बने नलकूप में सालों से लगा है ताला
फतुहा। जहां एक ओर सरकार किसानों को हरसंभव योजनाओं के तहत खाद, पानी, बीज की सुविधा देने की दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की दी गई सुविधा को किस हद तक लापरवाही के तहत यों ही छोड़ दिया जाता है, जिससे किसान को सरकारी योजना का लाभ तो मिलता नहीं, बल्कि किसानों को कठिन परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ता है। ऐसा ही उदाहरण पटना के फतुहा प्रखंड के डुमरी पंचायत के नत्थुपुर गांव में देखने को मिला है।
लाखों की लागत से किसानों को पटवन के लिए पानी उपलब्ध कराने हेतु लघु सिंचाई विभाग के सौजन्य से सरकारी नलकूप मोटर बैठाया गया है। लेकिन मोटर चालू होने के बाद से इसके भवन में ताला लगा हुआ है। गांव के किसानों की माने तो यह ताला पिछले दो साल से अधिक समय से लगा हुआ है। इस स्थिति में किसान पटवन के लिए दूसरी सुविधा खोजने को बाध्य हैं।
विदित हो कि इस नलकूप का निर्माण गांव के तथा आसपास के किसानों को कुछ पैसे की भुगतान पर पानी उपलब्ध कराने के लिए किया गया था तथा इसकी देखरेख के लिए स्थानीय लोगों को लगाया गया था। लेकिन इस भवन में ताला लगा रहने के कारण स्थानीय किसानों को इस नलकूप से पटवन के लिए कोई पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की माने तो इस बात की शिकायत लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की गई थी लेकिन आज तक इसे खोला नहीं गया। जब इस संदर्भ मे विभाग के जेईई नवल किशोर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह योजना मुखिया के देखरेख में किसी स्थानीय लोग को चालू कराने के लिए दिया गया था, जिसे बात कर जल्द ही किसानों के लिए मोटर चालू करवा दिया जाएगा।


