December 5, 2025

PATNA : लंबे इंतजार के बाद संपतचक का फंटेशिया आइलैंड वाटर पार्क हुआ चालू

फुलवारी शरीफ (अजीत)। कोरोना लॉकडाउन के एक लंबे इंतजार के बाद पटना के संपतचक स्थित फंटेशिया आइलैंड वाटर पार्क फिर से खुल गया है। लोगों में पहले से ज्यादा उत्साह दिख रहा है। लोग मित्र-परिवार के साथ आते हुए देखे जा सकते हैं। वाटर पार्क मैनेजमेंट की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। एंट्री पे थर्मल स्कैनिंग से लेकर सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था की गयी है।


प्रमुख व्यवस्थापक मनीष कुमार ने बताया कि पूरा स्टाफ और मैनेजमेंट हर तरह की सावधानी बरतते हुए आने वालों की पूरी सुविधा का ख्याल रख रहे हैं। मनीष ने बताया कि वाटर पार्क पूर्ण रूप से सुरक्षित और तैयार है अपने विजिटर्स के लिए। यहां समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी किया जाता है। हालांकि सुविधाओं की बढ़ोतरी के उपरांत भी टिकट की कीमतों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है। टिकट काउंटर पर भी भीड़ ना हो, उसकी समुचित व्यवस्था की गयी है।

You may have missed