December 5, 2025

PATNA : लंबित दाखिल खारिज कैंप में दिखा लोगों का आक्रोश

* विधायक ने कहा- सीओ के मनमानी से दाखिल खारिज मामले लंबित


फुलवारीशरीफ। गुरूवार को फुलवारी व पुनपुन प्रखंड में कई वर्षो से लंबित दाखिल खारिज कैंप भाकपा माले विधायक कॉ. गोपाल रविदास के नेतृत्व में लगाया गया, जिसमें अंचलाधिकारी, डीसीएलआर समेत कर्मचारी मुस्तैद दिखे। वहीं सीओ को भारी संख्या में जनता के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। विधायक ने कहा कि फुलवारी सीओ के गैर जिम्मेवार रवैया के कारण अभी तक इतने सारे मामले लंबित पड़े हैं, अब गैर जिम्मेवारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास, साधु शरण प्रसाद, नासरीन बानो, राजद नेता दिलीप यादव समेत अन्य लौग मौजूद थे।

You may have missed