BIHAR : रेल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, ई-आॅफिस के कारण बढ़ा हिंदी का प्रचार-प्रसार

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में 14 से 25 सितंबर तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा का समापन संपन्न हो गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस समारोह में सर्वप्रथम रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा कि आज हास्य-कवि सम्मेलन का आयोजन होना था, परंतु दुख की इस घड़ी में उसे स्थगित कर दिया गया। श्री त्रिवेदी ने कोरोना काल के विपरित परिस्थितियों में भी राजभाषा विभाग द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और वर्तमान में रेल में कार्यप्रणाली की चर्चा करते हुए उन्होंने ई-आॅफिस का उल्लेख किया और कहा कि इसके कारण हिंदी का प्रचार-प्रसार बढ़ा है, साथ ही कार्य करने में सुगमता आई है।
अपने स्वागत संबोधन में मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में अंगीकार किया। उस ऐतिहासिक दिवस की स्मृति में भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने पूर्व मध्य रेल में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से सूचित किया।
इसके पूर्व उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य कार्मिक अधिकारी राजपत्रित विवेक कुमार ने कहा कि महाप्रबंधक के निर्देशों का अनुपालन करते हुए राजभाषा विभाग और तेजी से राजभाषा के प्रचार-प्रसार के कार्य में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर हिंदी निबंध, कर्मचारी क्विज प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को मुख्य राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान हिंदी निबंध प्रतियोगिता में विजय कुमार गोपनीय सहायक-भंडार विभाग, चंदन नवीन, जेई/पी-वे-इंजीनियरी विभाग, निशा कुमारी, कार्याधी-भंडार विभाग को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उसी प्रकार कर्मचारी क्विज में नीरज कुमार, वरि. लिपिक-कार्मिक विभाग को प्रथम, अशोक कुमार, सीसीआई-वाणिज्य विभाग एवं रमेश कुमार मिश्रा, सीएलए-कार्मिक विभाग को संयुक्त रूप से द्वितीय एवं अनिल कुमार सिंह, कार्याधी निर्माण को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अधिकारियों के लिए आयोजित राजभाषा क्विज प्रतियोगिता में प्रभात कुमार सकाधि, कार्मिक विभाग एवं पिन्टु रजकए पीएस-1, चिकित्सा विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार जबकि लक्ष्मी कुमार सिंह, वरि. सामग्री प्रबंधक-भंडार विभाग एवं दिलीप कुमार सिन्हा, सचिव/प्रमुसाप्र, भंडार विभाग को क्रमश: द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य राजभाषा अधिकारी दिलीप कुमार ने किया। जबकि श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

You may have missed