रेलवे सुरक्षा बल ने 3 बाल मजदूरों को कराया मुक्त

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. मयंक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों के द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं रेल गाड़ियों मे लगातार चलाये जा रहे सघन तलाशी अभियान के क्रम में 24 फरवरी को चकिया आरपीएफ के द्वारा चाइल्ड लाईन, चकिया के सहयोग से चकिया रेलवे स्टेशन से 03 बाल मजदूर जिन्हें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिल्ली मे मजदूरी कराने के लिये ले जाया जा रहा था, को मुक्त कराया गया एवं मुक्त कराये गये बच्चों को चाइल्ड लाईन, चकिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान कथित मानव तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। श्री मयंक के द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी, टिकट दलाली एवं प्रतिबंधित सामानों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सघन चेकिंग अभियान जारी रखने हेतु सभी मंडलों को निर्देशित किया गया है।

About Post Author

You may have missed