रेलवे यूनियन ने पटना जं. में कार्यरत कर्मियों को करोना योद्धाओं के रूप में किया सम्मानित
पटना (अजीत)। गुरूवार को पटना जंक्शन के प्रांगण में पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस एवं पूर्व मध्य रेल मजदूर यूनियन संगठनों की अध्यक्षता में पटना जंक्शन पर कार्यरत सफाई कर्मियों, आरपीएफ-जीआरपी जवानों एवं कुलियों को करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस हाजीपुर के अध्यक्ष मो. जफर हसन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन दोनों संगठनों की ओर से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से सभी योद्धा कर्मियों को माला और मास्क पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष मो. जफर हसन, मजदूर यूनियन के सीओबी बीके सिन्हा, देवेन्द्र कुमार, किशोर कुमार सिंह, राजेश कुमार, हिमांशु कुमार, रंजीत कुमार, स्टेशन निदेशक-पटना जं. निलेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार, सीएचआई-पटना विजय कुमार, राकेश कुमार इत्यादि अन्य रेल कर्मी उपस्थित थे।


