January 26, 2026

फतुहा : रेलवे फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य महीनों से बंद, हो रहे हैं हादसे पर हादसे, आज भी एक वृद्ध की गयी जान

फतुहा। रेलवे गुमटी के उपर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य महीनों से बंद पड़ा है। नतीजा है कि रेल से होने वाली हादसा जारी है। मंगलवार को भी रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में डाउन ट्रैक पर एक 75 वर्षीय वृद्ध नन स्टॉप ट्रेन के चपेट में आ गए और उस ट्रेन से कटकर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव भी छत विक्षत हो गया। लेकिन घटना के थोड़ी देर बाद ही मृतक वृद्ध की पहचान हो गई। मृतक सोनारु पटेल नगर के रहने वाले सेवानिवृत्त राजेश्वर प्रसाद हैं, जो पूर्व एमएलसी बाल्मीकि सिंह के बहनोई बताए गए हैं। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर उनकी पहचान की। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। परिजनों की माने तो वे घर से बाजार स्टेशन रोड जा रहे थे, तभी रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक ग्रामीण महिला को बचाने के क्रम में यह हादसा हो गई।
विदित हो कि बीते सोमवार को भी रेलवे गुमटी से कुछ ही दूरी पर एक युवक की भी ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई थी। बताते चले कि रेलवे गुमटी पर होने वाले ऐसे हादसे को रोकने के लिए दानापुर रेल मंडल के द्वारा वर्ष 2019 में ही फुट ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति दी थी। कार्य भी शुरू हो गये। मार्च 2020 तक यह फुट ओवरब्रिज की बनाए जाने का लक्ष्य भी रखा गया था। लेकिन महीनों बीत गए और साल भी बदल गए लेकिन रेलवे की उदासीनता के कारण यह फुट ओवरब्रिज अब तक नहीं बन पाया। काम के नाम पर सिर्फ खंभे खड़ी कर छोड़ दिया गया। रेलवे गुमटी के दोनों तरफ घनी आबादी है, जिसके आने-जाने का जरिया यह रेलवे ट्रैक आज भी बना हुआ है। इसी आने-जाने के क्रम में कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। फुट ओवरब्रिज कब बनकर तैयार होगा, इस पर रेलवे के कोई भी अधिकारी बोलने से बच रहे हैं। काम क्यों ठप है, इस पर भी लोग चुप्पी साधे बैठे हैं।

You may have missed