रेलवे के निजीकरण के विरोध में डीवाईएफआई का प्रदर्शन

पटना। भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने बुधवार को पटना जंक्शन गेट के पास रेलवे के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि रेलवे के निजीकण से बेरोजगारों की संख्या बढ़ेगी। मोदी सरकार सार्वजनिक संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है। रेलवे में निजीकरण से युवाओं को रोजगार छीनने का डर रहेगा, साथ ही रेल भाड़ा निजी कंपनी अपने तरीके से तय करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर कार्य कर रही है, सभी सरकारी संस्थानों को निजीकरण किया जा रहा है। प्रदर्शन में रंजीत कुमार, विमल कुमार, अनिल रजक सहित अन्य मौजूद थे।
