रूपेश हत्याकांड के आरोपी की पत्नी के साथ घटित ‘चीरहरण’ की घटना अत्यंत गंभीर मामला : AAP

पटना। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी एवं विधायक (बुराड़ी विधानसभा दिल्ली) संजीव झा ने रूपेश सिंह हत्याकांड के आरोपी रितुराज की पत्नी के साथ घटित चीरहरण की घटना को अत्यंत ही गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रितुराज की पत्नी “अपनी आप बीती” सुना रही है, वो अत्यंत ही दिल को दहला देनेवाला है।
कोर्ट से अपील, मामले पर संज्ञान ले
वहीं बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ. शशिकांत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से पूछा है कि किसके आदेश से उनकी पत्नी को गिरफ़्तार कर दो रात और दो दिन थाने में बिताने को मजबूर किया गया? उन्होंने आगे पूछा है कि किसके आदेश से उनकी पत्नी का चीरहरण वो भी थाने में और पुलिस के द्वारा किया गया? उन्होंने पूछा है कि क्या पुलिस को दंड देने का भी अधिकार मिल गया है? कोर्ट से भी अपील किया है कि इस सारी घटनाक्रम को संज्ञान में लेकर इसमें लिप्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाय। डॉ. शशिकांत ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार बिना इंजन के चल रही है। जहां कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है। उन्होंने सीएम नीतीश से इस घटना का नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की है।
