September 18, 2025

रूपेश हत्याकांड : गिरफ्तार रितुराज के परिजनों की संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में जुटी पटना पुलिस

पटना। पटना के हाईप्रोफाइल इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश हत्याकांड के गिरफ्तार मुख्य आरोपित रितुराज और उनके परिजनों की संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में पटना पुलिस जुट गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि रितुराज के पिता के पास कमाई का जरिया क्या रहा है। ईंट भट्ठा खोलने व रामकृष्णा नगर में 4 करोड़ से अधिक का मकान बनवाने के लिए पैसे कहां से आये। यह जानने के साथ पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों के आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है। वहीं सोमवार को झारखंड से दो संदिग्धों को उठाया है और पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस एक बड़े अपराधी जो कि मारा जा चुका है, उसके रितुराज के परिवार से क्या कनेक्शन रहे हैं, इसकी भी जांच कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस पूर्व में मारे गये उक्त अपराधी की अपराध से जुड़ी फाइलों को खंगालने में जुटी है। उक्त अपराधी के खिलाफ 40 से अधिक मुकदमे दर्ज होने की बात कही गयी है। वह किन-किन मामलों में जेल गया था। उसके शागिर्द कौन-कौन रहे हैं, यह भी जानकारी हासिल करने में पुलिस पसीना बहा रही है।
झारखंड से दो संदिग्ध उठाये गये
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रूपेश हत्याकांड में संलिप्त तीन अन्य आरोपितों की तलाश में एसआईटी की चार टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। पटना के साथ मोतिहारी, सीतामढ़ी और झारखंड में भी छापेमारी की जा रही है। सोमवार को झारखंड से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है।

You may have missed