रूपेश सिंह के परिजन से मिले मदन मोहन, कहा- सुशासन बाबू का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं

पटना। बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलार्इंस के मैनेजर रूपेश सिंह के परिजनों से उनके सवरी जलालपुर स्थित आवास पर मिले। डॉ. झा ने रूपेश सिंह की हत्या के आठवें दिन भी राज्य पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं होने पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रत्येक दिन हत्या, लूट, बलात्कार की कई घटनाएं हो रही हैं तथा राज्य प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। डॉ. झा ने रूपेश सिंह के परिजनों की मांग पर इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है, साथ ही रूपेश सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी, उनके बच्चों की शिक्षा, परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा देने की मांग की है। डॉ. झा ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक मामलों से यह स्पष्ट है कि सुशासन बाबू का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
डॉ. झा के साथ विधायक प्रतिमा कुमारी दास, सारण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर सिंह विद्वान, आनंद माधव, डॉ. आशुतोष शर्मा, कमलदेव नारायण शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, शंकर कुमार झा एवं सुधा मिश्र आदि शामिल थे।

About Post Author

You may have missed