December 8, 2025

रिक्शा पर बोरा भरकर रिक्शा चालक ले जा रहा था देशी शराब, अनिसाबाद गोलंबर के पास पुलिस ने पकड़ा

फुलवारी शरीफ। पटना के अनीसाबाद गोलंबर के पास एक रिक्शा पर बोर में भरकर देशी शराब डिलीवरी होने के लिए ले जाते हुए पुलिस टीम ने पकड़ा है। पुलिस टीम को शक हुआ और जब रिक्शे पर रखे बोरे को खोलकर देखा तो उसमे बड़ी संख्या में देशी शराब के पाउच भरे थे। पुलिस ने तत्काल रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को यही से एक लावारिस स्कूटी भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम बरामद शराब और लावारिश स्कूटी का कनेक्शन तलाश रही है।

जानकारी के मुताबिक अनिसाबाद गोलंबर के पास ट्रैफिक प्रभारी नागेंद्र प्रसाद गुप्ता अपने बल लक्ष्मण प्रसाद, इंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, आदित्य कुमार, मोहन राय, सनी कुमार, पंकज कुमार, अक्षय लाल आदि के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी चेकिंग अभियान के दौरान एक लावारिस पड़ी स्कूटी एवं रिक्शा पर देसी शराब पकड़ा गया। पुलिस टीम ने लावारिस स्कूटी और बरामद शराब को गर्दनीबाग थाना भेज दिया। थानेदार ने थाना गश्ती दल की इस उपलब्धि पर हौसला अफजाई भी किया। जिसका नेतृत्व अर्जुन राम कर रहे थे। थानेदार ने बताया कि रिक्शा चालक से पूछताछ किया जा रहा है कि उसे शराब कहां से मिला और कहा डिलीवरी देने जा रहा था।

You may have missed