फतुहा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर सेमिनार का आयोजन, बताया गया सड़क दुर्घटना कम करने का टिप्स

फतुहा। बुधवार को स्थानीय बांकीपुर गोरख स्थित डैफोडिलस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे ग्रामीण एसपी ने स्कूल के बच्चों से मुखातिब होते हुए सड़क दुर्घटना कम करने का टिप्स बताए। उन्होंने अपने पुलिस जीवन में सड़क दुर्घटना से संबंधित केसों का अनुभव भी बच्चों के साथ शेयर किए। उन्होंने बताया कि पहले के अपेक्षा आबादी बढ़ने से सड़क पर वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। वाहनों की संख्या वृद्धि के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में भी काफी इजाफा हुआ है। ज्यादातर सड़क दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है। यदि सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय लापरवाही न बरती जाए तो सड़क दुर्घटना में अच्छी खासी कमी आएगी तथा मौत की संख्या भी कम हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि वाहन कभी तेज न चलाएं। वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम का पालन करें तथा वाहन चलाते समय हेलमेट या बेल्ट का प्रयोग अवश्य की जानी चाहिए। इसके पहले स्कूल के डायरेक्टर संजय सिन्हा के द्वारा स्कूल परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में महारानी चौक पर बिना हेलमेट व बिना बेल्ट के चलने वाले वाहनों पर रोक-टोक अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट वाले व बिना बेल्ट लगाए चलने वाले वाहन चालको को फुल माला पहनाकर सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर यूथ फाउंडेशन के प्रेम कुमार, दिलीप कुमार भी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed