राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की सफलता पर दी बधाई, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष जारी रखने का आह्वान
पटना। सीपीआईएम के राज्य सचिव कामरेड अवधेश कुमार ने राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल एवं ग्रामीण भारत बंद की सफलता के लिए बिहार की मेहनतकश जनता को क्रांतिकारी बधाई दी है। अवधेश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरुद्ध 12 सूत्री मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल और किसान संगठनों की ओर से ग्रामीण भारत बंद राजधानी पटना सहित संपूर्ण राज्य में काफी प्रभावशाली और सफल रहा। बंद को बिहार की मेहनतकश जनता, किसानों, खेत मजदूरों, छात्रों-युवाओं और महिलाओं का व्यापक समर्थन मिला। केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी कार्यालय ठप रहे। इस दौरान परिवहन और रेल सेवा काफी प्रभावित रहा। सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे। श्रमिक संगठनों एवं वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस और रैलियां का आयोजन किया। सीटू के नेतृत्व में जमाल रोड से जुलूस निकाला, जो गांधी मैदान पहुंचकर संयुक्त बैनर में डाकबंगला चौराहा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सीटू महासचिव गणेश शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सभी ट्रेड यूनियन के नेताओं ने संबोधित करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कृषि संकट, आर्थिक संकट के विरुद्ध संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बुनियादी समस्याओं से लोगों का ध्यान बांटने के लिए धर्म आधारित राजनीति को बढ़ावा दे रही है। सीएए, एनपीआर और एनआरसी के जरिए संविधान की मूल भावना, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है लेकिन देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।


