September 18, 2025

राशन वितरण में धांधली के रोकने के लिए बने स्थानीय स्तर पर कमेटी

पटना। विकासशील इंसान पार्टी के सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास सिंह बड़हियावाले ने कोरोना संकट के बीच प्रदेश में राशन वितरण में हो रहे धांधली को लेकर चिंता जाहिर की है। इस बाबत उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि राशन वितरण में धांधली को रोकने के लिए सरकार स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन करे, ताकि लाभुकों को राशन का वितरण पारदर्शी तरीके से हो सके।
विकास सिंह ने कहा कि देश में लॉकडाउन की दूसरी पारी चल रही है। ऐसे में लोगों के बीच राशन सामग्रियों का संकट लगातार बना हुआ है, जिसके बाद सरकार ने राशन कार्ड धारियों को राशन देने का फैसला लिया है। मगर डीलर की मनमानी और धांधली से लोगों को वह राशन मिलने में भी परेशानी हो रही है। ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे पंचायत और वार्ड स्तर पर कमेटी का गठन करें, जिससे डीलरों की मनमानी और धांधली पर लगाम लग सके। ताकि संकट की इस घड़ी में लोगों तक राशन पहुंच सके।

You may have missed