राशनकार्ड में गड़बड़ी पर अब भाजपा कार्यकर्ता ले रहे ‘आप’ नेता से मदद
पटना। भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में ‘आप’ पार्टी के प्रति आस्था जगी है। उनको अपने पार्टी के नेता और दल पर से विश्वास उठ गया है। ऐसा कहना है आप के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश का। बबलू ने बताया कि कोरोना संकट से उपजे हालात को लेेेकर पटना जिला में नया राशनकार्ड बनाने और उसका वितरण करने का सिलसिला जारी है। लेकिन नये राशनकार्ड में व्यापक रूप से गड़बड़ियां सामने आ रही है। पटना के कई वार्डों से शिकायतें आ रही है कि किसी के राशनकार्ड में पति-पत्नी का नाम है तो बच्चों का नाम गायब है। किसी के कार्ड में सिर्फ पत्नी का नाम है, पति-बच्चों का नाम गायब है। दिलचस्प बात यह है कि राशनकार्ड में पूरे परिवार का ग्रुप फोटो लगा है। जहां परिवार के चार या पांच सदस्य हैं, वहां केबल एक या दो नाम ही कार्ड पर अंकित है।


बबलू ने आगे बताया कि पटना के वार्ड 48 के निवासी रमेश कुमार, जो कि पटना भाजपा के मंडल में महामंत्री है। उन्होंने राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था, आवेदन प्रपत्र में मांगी गई सारी जानकारी उपलब्ध कराया, जिसमें अपना और पूरे परिवार का आधार कार्ड नंबर भी दिया। लेकिन जब कार्ड बनकर आया तो उसमें उनके बच्चों का नाम ही अंकित नहीं था। उन्होंने बताया कि कार्ड में नाम की हेराफेरी सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि मोहल्लों में दर्जनों लोगों के साथ हुई है। उन्होंने कार्ड में बच्चों के नाम दर्ज कराने के लिए सहायता मांगी है। बबलू ने कहा कि राशनकार्ड में नाम की गड़बड़ी पटना के लगभग सभी वार्ड में हुई है। जैसे-जैसे लोगों के हाथ में राशनकार्ड मिल रहा है, वैसे वैसे गड़बड़ियां भी सामने आ रही है। कहा कि त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड धारकों की सूची तैयार कर जिला पदाधिकारी, पटना को सुधार के लिए सौंपी जाएगी।

