January 26, 2026

PATNA : राशनकार्ड को आधार से जोड़ने हेतु आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ की बैठक

फुलवारी शरीफ। पटना जिले के संपतचक प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तेजप्रताप सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से राशनकार्ड में आधार जोड़ने हेतु आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी डीलरों के साथ बैठक की। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड पर अंकित सभी परिवार के सदस्यों की आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमें उक्त राशन कार्डधारियों को 15 से 16 फरवरी को अपने-अपने डीलरों के समक्ष निर्धारित समय पर पॉश मशीन के द्वारा आधार कार्ड को राशन कार्ड से अपडेट करवाना अनिवार्य है। बैठक में अन्य वरीय पदाधिकारी सहित सभी डीलर मौजूद रहे।

You may have missed