बिहार चुनाव : रालोसपा ने जारी किया ‘वचन पत्र’, बेहतर शिक्षा और ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का वादा

पटना। बिहार चुनाव को लेकर भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस के बाद रालोसपा ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जनता के समक्ष रख रख दिया है। रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने घोषणा पत्र को ‘वचन पत्र’ का नाम दिया है। उन्होंने कहा है कि न 15 साल वाली वो सरकार ना 15 साल वाली ये सरकार अबकी बार शिक्षा और रोजगार वाली सरकार। इसके साथ ही कुशवाहा ने बिहार की जनता से बेहतर शिक्षा, ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का वादा किया। बता दें कुशवाहा की पार्टी रालोसपा पहले महागठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन चुनाव पूर्व सीट शेयरिंग को लेकर समन्वय समिति बनाने की मांग को राजद द्वारा नजरअंदाज किए जाने से खफा होकर वे बिहार चुनाव यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
हमारी सरकार हर वादा को पूरा करेगी
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता हमें पांच साल का मौका दे। हमारी सरकार हर वादा को पूरा करेगी । उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 15 साल में कोई काम नहीं किया है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है। हम 15 माह में हर वादा पूरा करके दिखाएंगे। कुशवाहा ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। कहा कि पीएम ने अपने राज में कितने युवाओं को रोजगार दिए। कुशवाहा ने अपने वचन पत्र में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार पर जोर दिया है। कहा है कि जमुई स्थित सिमुलतला विद्यालय की तरह राज्य के कई शहरों में ऐसे स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा कमाई यानी रोजगार बढ़ाने और दवाई यानी स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार का वचन दिया है।

About Post Author

You may have missed