September 18, 2025

रामविलास व रविशंकर बने बिहार के कोरोना प्रभारी

पटना। केंद्र सरकार ने बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व इलाज में राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाने के लिए दो केंद्रीय मंत्रियों रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद को जिम्मेवारी सौंपी है। रामविलास को 19 जिलों का जिम्मा दिया गया है। इस संबंध में पासवान ने बताया कि उन्होंने सभी 19 जिलों के डीएम और एसपी से बात कर पूरी स्थिति के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह के सहयोग के बारे में वे बात कर सकते हैं। किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इलाज को ले ठीक काम हो रहे हैं। उन्होंने अपने स्तर से लॉकडाउन के सख्त अनुपालन के संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पासवान ने आगे कहा कि जरूरी सामान को लेकर कहीं से कोई दिक्कत नहीं है। जिलाधिकारियों से हुई बातचीत में यह बात सामने आयी है।
रामविलास के पास इन जिलों का प्रभार
अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, मोतिहारी, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज व लखीसराय।

You may have missed