September 18, 2025

रामकृष्ण नगर के चमन चक से होने वाली थी हथियारों की डिलीवरी, एसटीएफ ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

पांच देसी पिस्टल, 10 मैगजीन और 1 लाख 50 हजार नगद बरामद


फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के चमन चक से एसटीएफ की टीम ने दो बड़े हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके पास से पांच देसी पिस्टल, 10 मैगजीन और 1 लाख 50 हजार नगद बरामद किए गए हैं। फिलहाल एसटीएफ की टीम इनसे पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों पटना में हथियार तस्करी का काम करते थे। सूचना मिली थी कि रामकृष्ण नगर से गुरुवार को भी किसी को हथियार की डिलीवरी होने वाली है। इसके बाद एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हथियार तस्करों में मुकेश कुमार पटेल और मोहम्मद दानिश शामिल है। स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी दिए बिना ही एसटीएफ ने दोनों को गिरफ्तार किया है। रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने बताया कि चमन चक में पिंटू यादव के मकान में छापेमारी कर दोनों बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्तार मुकेश कुमार और दानिश पटना सिटी के खाजेकलां के निवासी है।

You may have missed