September 18, 2025

राधाचरण शाह ने सेकाई व्यवस्था पर किया सवाल तो मंत्री ने कहा- कैंसर मरीजों की सेकाई कार्य चल रहा सुचारू रूप से

पटना। बिहार विधान परिषद में एमएलसी राधाचरण शाह ने मंगलवार को पीएमसीएच के रेडियोथैरेपी विभाग में कैंसर मरीजों को कोबाल्ट मशीन से सेकाई की व्यवस्था को लेकर ध्यानाकर्षन में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच के रेडियोथैरेपी विभाग में कैंसर मरीजों को कोबाल्ट मशीन से सेकाई की व्यवस्था मुफ्त होने की वजह से यहां अधिकांश गरीब मरीज इलाज के लिए आते हैं। राज्य में पीएमसीएच ही एकमात्र अस्पताल है, जहां कैंसर मरीज की सेकाई से लेकर इलाज की सुविधा मुफ्त में मिलती है। जबकि प्राइवेट अस्पताल में सेकाई के लिए 80,000 से 1.40 लाख रुपए खर्च करना पड़ता है। यहां इलाज कराने के लिए दूर-दूर से एवं दूसरे राज्यों से भी मरीज इलाज और सेकाई के लिए आते हैं। कोबाल्ट मशीन में थोड़ी गड़बड़ी के कारण पिछले साल 28 नवंबर से सेकाई बंद है। कंपनी का एनुअल मेंटेनेंस का पैसा बकाया है। इसी वजह से कंपनी वाले ठीक करने के लिए नहीं आ रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जवाब देते हुए कहा कि पीएमसीएच के रेडियोथैरेपी विभाग में स्थापित कोबाल्ट मशीन थोड़ी गड़बड़ी के कारण नवबंर में बंद था, जिसे लगभग 10 दिनों में ठीक करा लिया गया है, जो चालू व्यवस्था में है और कैंसर मरीजों की सेकाई का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है।

You may have missed