December 7, 2025

राज्यसभा: प्रेमचन्द गुप्ता एवं एडी सिंह निर्विरोध निर्वाचित, राजद में हर्ष का माहौल

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्यसभा के लिए राजद उम्मीदवार प्रेमचन्द गुप्ता एवं एडी सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। राजद नेता ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के इस निर्णय से पुन: यह स्पष्ट हो गया कि राजद ए टू जेड की पार्टी है। राजद के बारे में जो लोग अनर्गल दुष्प्रचार कर रहे थे और कुछ वर्गों को अपना बंधुआ मजदूर समझ रहे थे, उन्हें गहरा सदमा लगा है। बिहार के नौजवान, मजदूर और किसान जाति, धर्म और वर्गों के दायरे से उपर उठकर जिस उत्साह के साथ तेजस्वी प्रसाद को बिहार के भविष्य के रूप में देख रही है, उससे भाजपा-जदयू नेताओं की बेचैनी काफी बढ गई है।

प्रेमचन्द गुप्ता के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई
पटना। राज्यसभा सदस्य प्रेमचन्द गुप्ता के पुन: राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने पर वैश्य एकता मंच के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रेमचन्द गुप्ता को पांचवीं बार राज्यसभा का सदस्य बनाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज को जो सम्मान दिया है, उसके लिए वैश्य समाज उनके प्रति आभार व्यक्त करता है।

You may have missed