December 5, 2025

PATNA : राज्यपाल ने किया 5वें गोफकॉन सम्मलेन का उद्घाटन, कहा- सम्मलेन से लोगों को मिलेगा फायदा

  • सम्मलेन में 250 से अधिक हड्डी विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा

पटना। ग्लोबल आर्थोपेडिक फोरम एवं बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गोफकॉन सम्मलेन का आयोजन पटना के होटल मौर्या में किया गया। सम्मलेन का शुभारंभ मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बी. शिवशंकर उपस्थित हुए। वहीं आयोजन समिति के सदस्य डॉ. अमूल्य कुमार सिंह एवं डॉ. रमित गुंजन ने सभी आगत अतिथिओं का स्वागत किया।
इस सम्मलेन से लोगों को भी फायदा मिलेगा
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान ने ग्लोबल आर्थोपेडिक फोरम एवं बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन को पटना में इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन कराने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस सम्मलेन के माध्यम से चिकित्सकों के साथ हड्डी से संबंधित बिमारियों से जूझ रहे लोगों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस सम्मलेन में विशेषज्ञ हड्डी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा करेंगे ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके।


डॉक्टरों ने अपने विचार साझा किए
वहीं इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बी शिवशंकर ने इस सम्मलेन शामिल हुए चिकित्सकों को हड्डी से जुड़ी बिमारियों का कैसे सही तरीके से इलाज करें, इस पर विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही उन्होंने हड्डी रोग के इलाज में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों के बारे में भी अपने विचार साझा किये। वहीं मंगलोर से आए डॉ. अजीथ ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए इस बात का खंडन किया कि पुराने फ्रैक्चर कैंसर में नहीं बदलते हैं। सम्मलेन में शामिल हुए डॉ. अमित रस्तोगी ने आधुनिक तकनीकों के बारे में अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि अगर मरीज को हड्डी से संबंधित बीमारी है तो इधर-उधर भटकने की बजाय उन्हें किसी अच्छे हड्डी विशेषज्ञ से सलाह लेकर इलाज कराना चाहिए। वहीं डॉ. अभय नेने ने स्पाइनल टीबी पर विस्तार रूप से जानकारी दी।
आयोजन सचिव डॉ. अमूल्य कुमार सिंह ने बताया कि आज हड्डी से जुड़ी विभिन्न विषयों पर आधारित 9 सेसन की गई, जिसमें विशेषज्ञों ने अपनी बातों को रखा। वहीं संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. रमित गुंजन ने बताया कि कल भी 6 सेसन होगा जिसमें विशेषज्ञ अपनी बातों को सबके सामने रखेंगे।
कार्यक्रम में नेशनल फैकल्टी में डॉ. एन के मंगू, डॉ. जॉन मुखोपाध्याय, डॉ. डीपी भूषण, डॉ. महेंद्र कूडचाडक, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अमित रस्तोगी, डॉ. अमिताभ मुखर्जी, डॉ. ए के पाल, डॉ. मनोज पद्मन, डॉ. एम अजीथ कुमार, डॉ. राजीव वोहरा, डॉ. अलोक अग्रवाल, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. अमित अजगाओंकर, डॉ. एस सामंता, डॉ. अभय नेने, डॉ. साकेत जती, डॉ. राजीव ठुकराल, डॉ. विवेक वर्मा व डॉ. राजीव रमन जैसे देश के वरिष्ठ हड्डी विशेषज्ञ शामिल हुए।

You may have missed