राजाबाजार के मछली गली और आसपास के इलाके में सर्वेक्षण में रोड़ा अटका रहे लोग
पटना/फुलवारी शरीफ। पटना के खाजपुरा इलाके में कोरोना पॉजिटिव केस के बाद हॉट स्पॉट बना इलाके में लगातार घरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है। कोरोना के संक्रमित लोगों की पहचान के लिए पटना जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हित इलाके में घरों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सर्वेक्षण के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया है। वहीं मंगलवार को राजा बाजार के मछली गली और उससे सटे समनपुरा की गलियों में सर्वे करने गयी टीम को परेशानी उठानी पड़ी। मछली गली में सर्वेक्षण कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ. दीपांकर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि राजाबाजार के 2 किलोमीटर के अंदर सभी गली और घर में सर्वे हो रहा है लेकिन वार्ड 5 के मदरसा गली और माप तौल गली में सर्वे करने गई टीम को कुछ लोगों ने सर्वे करने से रोक दिया।
बता दें लगभग 20 दिन पूर्व मरकज से आये हुए 17 विदेशियों को राजाबाजार के समनपुरा में ही फैज अपार्टमेंट में 14 दिनों के लिये क्वारंटाइन किया गया था, उसी समय से यह इलाका संवेदनशील बना हुआ था। राजधानी पटना में अब तक 15 कंटेनमेंट जोन चिह्नित हो चुके हैं। खास बात यह है कि बेली रोड पर शेखपुरा से लेकर जगदेव पथ तक सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन हैं, कंटेनमेंट जोन होने के कारण फिलहाल उस इलाके के रहने वाले हजारों लोगों को बाहर तक निकलने की मनाही है।


