राजधानी में छात्रा को अगवा कर गैंगरेप मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य के तलाश में छापामारी जारी

पटना। राजधानी के श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित जीबी मॉल से सोमवार की शाम 7.30 बजे चार की संख्या में रहे युवकों ने पिस्टल के बल पर छात्रा को अगवा किया और पाटलिपुत्र के पीएंडएम मॉल के पीछे स्थित एक फ्लैट में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपितों ने वीडियो भी बनाया और किसी को जानकारी देने पर जान से मारने व वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी। इसके बाद छात्रा को पाटलिपुत्र मुख्य सड़क पर छोड़ फरार हो गये। पटना पुलिस ने उक्त स्थल को सील कर दिया है, जहां गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस मामले में छात्रा के बयान के आधार पर रॉकर्स गैंग के सरगना विनायक सिंह रॉकर्स, संदीप मुखिया, विकास कुमार व कुश कुमार को आरोपित बनाया गया है। इन लोगों के खिलाफ महिला थाने में आइपीसी की धारा 376 डी, 323 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच कराने के साथ ही छापेमारी कर मुख्य आरोपित विनायक सिंह रॉकर्स समेत अन्य की तलाश में जुट गयी है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की है। एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और अन्य के तलाश में छापामारी चल रही है। पीड़ित छात्रा मूल रूप से गोपालगंज की रहने वाली है और पाटलिपुत्र इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है। इसके साथ ही उसने नोएडा के एक कॉलेज में बीबीए पार्ट टू में डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से एडमिशन भी ले रखा है। मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस अन्य फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार उनके ठिकानों पर छापामारी कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर पटना एसएसपी ने पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के पहलवान मार्केट के पास स्थित एक घर में उक्त मामले में दबिश दी, परंतु कुछ समय के बाद पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई। हालांकि पुलिस अभी ज्यादा कुछ कहने से बच रही है। बता दें कि पीड़ित छात्रा ने जिन चार लोगों को आरोपित किया है, उनमें से एक संदीप मुखिया का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार संदीप मुखिया जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह का करीबी बताया जा रहा है। संदीप पूर्व में ग्राम पंचायत राज उलार सोरमपुर से मुखिया पद के लिए लोड रोलर चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था।

About Post Author

You may have missed